

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया के आदेशानुसार इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय एवं समस्त ताल्लुका मुख्यालयों पर स्थित न्यायालयों में वृहद् स्तर पर किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले की विभिन्न न्यायालयों में विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सहमति के आधार पर कुल 74 हजार 355 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें 13 करोड़ 98 लाख रूपये का अवार्ड पारित किया गया। बैंक लोन, चेक अनादरण, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, टेलीफोन विभाग एवं राजस्व विभाग से संबंधित कुल 39 हजार 851 प्री-लिटिगेशन आवेदनों का निस्तारण किया जाकर 2 करोड़ 19 लाख रूपये का अवार्ड पारित किया गया। इन प्रकरणों को निस्तारित करने में कुल 15 बेंचों ने कार्य किया। प्राधिकरण अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार गोयल ने जिला मुख्यालय पर गठित बैंचेज की कार्यवाही देखी। पक्षकारों से भी बात की तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने में सहयोग करने वाले न्यायिक अधिकारीगण, बेंच के सदस्यगण, अधिवक्तागण, पक्षकारान, न्यायिक कर्मचारियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण का आभार व्यक्त किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़