

राजसमंद। फाल्गुन मास अपने पढ़ाव पर है, ऐसे में होली की खुमारी अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। इसी कड़ी में आज राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ विधायक भक्ति और देशभक्ति गीतों पर थिरकती हुई नजर आई। इस कार्यक्रम में कई अधिकारियों ने भी शिरकत की। विधायक माहेश्वरी की ओर से आज जिला मुख्यालय पर स्थित निजी वाटिका में कार्यकर्ता होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के साथ ही जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। जिन्हें विधायक माहेश्वरी ने गुलाल और अबीर लगाकर रंगों के त्यौहार की शुभकामनाएं दी। विधायक माहेश्वरी ने कहा की विधानसभा सत्र जारी होने के कारण उन्होंने आज ही होली मिलन समारोह आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के जरिए वह अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू होती है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को रंगों के त्यौहार की शुभकामनाएं दी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़