चित्तौड़गढ़। अजमेर मंडल के डेट -चंदेरिया खंड पर स्थित समपार फाटक संख्या 81( मेडीखेड़ा फाटक) पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण यह फाटक दिनांक 10.3.2025 से 12.3.2025 तक बंद रहेगा। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि उक्त समपार फाटक से गुजरने वाले रोड़ यातायात के लिए समपार फाटक संख्या 82 मेडीखेड़ा फाटक छोटी तथा समपार फाटक संख्या 83 आजोलिया का खेड़ा फाटक से सुचारु रहेगा। आमजन उक्त रास्ते का उपयोग कर यातायात व्यवस्था हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में कर सकेंगे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़