भीलवाड़ा। शहर के कमला विहार माहेश्वरी समाज का फागोत्सव टेकरी के बालाजी पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम संचालक अंकित सोमानी ने बताया कि भजन गायक मास्टर सुनील द्वारा भगवान के फाग गीतों पर भक्तों ने फूलों की होली खेली। रंग मत डाले रे सांवरिया, झीनी झीनी उड़े रे गुलाल जैसे तमाम भजनों पर भक्तों ने फाग गीतों पर खूब नृत्य किया। समाज के रमेश जागेटिया, अशोक बसेर, श्याम सुंदर सोमानी, विनोद पटवारी, नंदलाल बाहेती, कमलेश काबरा, राहुल सोमानी, आशीष काबरा, चंदा जागेटिया, शीला दरगड, ललिता राठी, शिल्पा बसेर आदि सभी भक्तजन मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़