Explore

Search

July 2, 2025 12:58 am

चौकी परिसर पर ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

राजसमन्द। आगामी दिनों में आने वाले पर्व होली धुलेंडी व रमजान के पर्व को मध्य नजर रखते हुए सोमवार शाम को थाना अधिकारी उदयलाल बरगट ने कुंवारिया चौकी परिसर पर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली सबसे पहले थानाधिकारी ने उपस्थित सीएलजी सदस्यों को सीएलजी क्या हैं, यह किया काम करती है इसके बारे में विस्तार से बताया। आगामी पर्व को लेकर दोनो समुदाय के लोगों आने वाले त्योहारों को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने की अपील की ओर मौके पर सीएलजी सदस्यों को राजकोप सिटीजन एप की जानकारी देते हुए एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करवाया बाद में उन्होंने कहा कि त्यौहार काफी नजदीक है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नही देवे कस्बे का माहौल शांति प्रिय बना रहे। वही बाद में थाना अधिकारी ने मोबाइल का साइबर अपराध से बचाव को लेकर अपने मोबाल का सही उपयोग करने फ्रॉड मेसे का रिप्लाई नही देने आदि कई जानकारी दी गई। बैठक में एएसआई कमलेन्द्र सिंह ने यातायात नियमो की जानकारी दी और बताया कि जीवन अमूल्य है दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करे हेडमेट को बोझ नही समझे इन्हें लगाए ताकि अपना जीवन सुरक्षित रहे इस दौरान हेडकांस्टेबल तुलसीराम, आ सूचना अधिकारी हेमन्त कुमार डांगी, रोशन लाल रेगर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरीराज मूंदड़ा, रतनकुमार खटीक, विनय दाधीच, रामेश्वर साहू, नरेंद्रसिंह चुंडावत, हुकुम सिंह, नत्थू खान, दाऊद भाई, एडवोकेट महेश सेन, संजय टांक, विनोद तातेड़, कृष्ण कांत बंजारा, दीपक उपाध्याय आदि कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर