Explore

Search

July 2, 2025 1:11 am

बेगूं पुलिस ने पकड़े 9 आरोपी,अवैध शराब,धारदार छुर्रे व 7 मोटरसाईकल जब्त

बेगूं। बेंगू थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जरायम पेशा कौम के ठिकानों पर दबीश देकर आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही में 9 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में बढती चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक  भगवतसिह हिगड़ रावतभाटा के निर्देशन में अजंलिसिह आरपीएस वृत्ताधिकारी बेगू के सुपरविजन में शिवलाल मीणा पु.नि. थानाधिकारी बेगू द्वारा रामदयाल सउनि मय जाप्ता के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में जरायम पेशा कौम के मण्डावरी,जोधापटेल की खेडी, रायता व भंवरियाँ में जरायम पेशा कौम के संदीग्ध बदमाशों के ठिकानों पर लगातार दबीश देकर बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पिंकेश पिता रामचन्द कंजर निवासी रायता, पप्पु उर्फ पप्पुडिया पिता शोभालाल उर्फ शोभाराम कंजर निवासी भवंरिया खुर्द, प्रकाश उर्फ प्रकाशिया उर्फ बाघा पिता शोभालाल उर्फ शोभाराम कंजर निवासी भवंरिया खुर्द, रतनिया पिता प्रभुडिया कंजर निवासी भंवरिया खुर्द, मनोज पिता शंभुलाल कंजर निवासी मण्डावरी, सोराम पिता गबुलिया कंजर निवासी जोधापटेल की खेडी, मस्तराम उर्फ सुरेन्द्र पिता पिता रामेश्वर कंजर निवासी पीपलीखेडा, दिनेश पिता गोपाल कंजर निवासी भंवरिया खुर्द,बबलू पिता प्रकाश कंजर निवासी पीपलीखेडा कुल 9 बदमाशान को गिरफ्तार किया। कार्यवाही करते हुए कब्जे से अवैध शराब, अवैध धारदार छुर्रे व चोरी की दो मोटर साईकलें सहित सात मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर अनुसंधान जारी हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से पांच आरोपियों के खिलाफ पूर्व में न्यायालय से स्थाई वारन्ट चल रहे हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर