गंगरार। नेशनल हाईवे रोड़ पर गफलत एवं लापरवाही से वाहन चलाने व दुर्घटनाकारित कर देने को गंभीरता से लेते हुए गंगरार पुलिस द्वारा थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच के निर्देशन में नशे में वाहन चलाने वालो पर सख्त कार्यवाही कर रही हैं। इसी के तहत मिली सूचना के अनुसार एक ट्रेलर चालक को तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए चलता पाया। जिसको नाकाबन्दी के दौरान आजोलिया का खेड़ा के पास रूकवाया गया। वही जाॅच के दौरान चालक श्याम कुमार मुखिया नशे में धुत्त पाया गया। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रेलर को जप्त कर चालक श्याम कुमार मुखिया को गिरफतार किया हैं। पुलिस द्वारा विगत दिनों हाईवे रोड़ पर हुई दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए रोजाना कार्यवाही कर रही हैं।

