

चित्तौड़गढ़। ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्धेश्य से हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ममता-हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से आसपास के क्षेत्र के 26 गावों के लिए मोबाइल हेल्थ वेन की शुरूआत की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में आयोजित समारोह से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस मोबाइल वेन में प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ गांव गांव जा कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं एवं परामर्श देंगे। प्राथमिक जांच के बाद गंभीर बीमारी के रोगियों को राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु रेफर करने हेतु भी आवष्यक प्रयास किये जाएगें। मोबाइल वेन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ताराचंद गुप्ता, हिन्दुस्तान जिंक के डिप्टी सीईओ स्मेल्टर मानस त्यागी, नगरी सरपंच देवकिशन रेगर एवं आजोलिया का खेड़ा सरपंच जगदीश जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हेड सीएसआर सुन्दर राज एवं हेड सिक्योरिटी रविराज उपस्थित थे। इस मोबाइल वेन के जरिये स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विषेश रूप से पहल की जाएगी। इस वेन में एमबीबीएस चिकित्सक, काउसंलर एवं नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच, उपचार एवं परामर्श के साथ ही निःषुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करायी जाएगी। चल चिकित्सा वाहन में नियमित रूप से एक चिकित्सक द्वारा क्षेत्र के 26 गांवो में रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी जो कि अनुमानित 49 हजार लोगों की आबादी को सेवाएं प्रदान करेगी। काउंसलर द्वारा कुपोषित बच्चों के लिए आवश्यक पोषण, ग्रामीण रोगियों को डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के बारे में भी आमजन को जागरूक करेंगे। मोबइल वेन के शुभारंभ के बाद पुठोली गांव में सरपंच महिपाल सिंह के आतिथ्य में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। चल चिकित्सावाहन से दूरदराज के गांवों के ग्रामीणों को मौसमी व सामान्य बीमारियों के लिए उपचार व दवाइयां आसानी से सुलभ होगी। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा वर्ष 2018 से इस प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। हिन्दुस्तान जिंक अपने संचालन के माध्यम से भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के चार जिलों में 110 संचालित गांवों में लगभग 1.62 लाख लोगों तक पहुंचेगा। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने कैंसर देखभाल, प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य शिविर आदि पर केंद्रित अपनी विभिन्न स्वास्थ्य पहलों के माध्यम से भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, उधम सिंह नगर के 7 स्थानों और 5 जिलों में लगभग 1.5 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़