राजसमन्द। जिले के कुवारिया कस्बे में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र तीन पर मंगलवार को महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओ को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी बताई गई। प्लान इंडिया के ब्लॉक अधिकारी राहुल शाकद्वीपिय व सीएचडबल्यू कुंमकुंम पूर्बिया ने महिलाओं को उनके अधिकारों एवं स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूक किया। उन्होंने बच्चों की स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।इस दौरान वार्ड पंच गोवर्धन दास ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं राजीविका सखी कांता सालवी ने साइबर फ्रॉड से बचाव और वित्तीय साक्षरता पर सत्र आयोजित किया जिससे महिलाओं को डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने की महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने रंगोली प्रतियोगिता, खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में जागरूकता रैली निकालकर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। इस आयोजन ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस आयोजन में वार्ड पंच गोवर्धन दास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विष्णु कीर, नेहा पालीवाल, संतोष मोची, सीता रैगर, सहायिका रुक्मण नाथ, अनीता नागरची, नरेगा मेट रामेश्वर लाल, एवं राजीविका सखी कांता सालवी समेत करीब 60 महिलाओं ने भाग लिया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़