

चित्तौड़गढ़। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए पोस्टर-बैनरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से पन्नाधाय कॉलोनी और अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में बिना अनुमति के पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जो संपत्ति निरूपण अधिनियम 2006 का उल्लंघन है। नगर परिषद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैनर और पोस्टर मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कनिष्ठ सहायक शाहरुख को अधिकृत किया गया है कि वे इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। नगर परिषद आयुक्त ने आमजन से भी अपील की है कि वे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति पोस्टर या बैनर न लगाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़