Explore

Search

June 22, 2025 5:36 am

महिला अत्याचार पर सख्त सजा का कानून बनाने की मांग

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने मंगलवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए सरकार से राजस्थान में महिला अत्याचार पर सख्त सजा का कानून बनाने की मांग की। विधायक आक्या ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा की गत कांग्रेस राज में महिलाओ पर अत्याचार की बहुत घटनाएं हुई। इसके विपरीत वर्तमान की भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न की घटनाओं में बहुत कमी आयी है। इसके बावजूद कुछ दर्दनाक घटनाएं जिसमें 14 नवम्बर 2024 को उदयपुर के गोगुन्दा में दो चचेरी बहनो द्वारा उनके साथ हुई जघन्य वारदात के बाद जहर खाकर आत्महत्या करना जिसमें समाज विशेेष के लोग शामिल थे। इसी क्रम में अजमेर में 11 वीं कक्षा की बालिकाओ के साथ दुष्कर्म व उन्हें ब्लेक मेल कर घर से पांच लाख रूपये मंगाने की घटना व वर्तमान में विजयनगर में बालिकाओं के साथ हुई दर्दनाक वारदात जिसका सम्पूर्ण राजस्थान में विरोध हो रहा है। ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है तथा सरकार को ऐसे जघन्य अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए फांसी की सजा देने का प्रावधान करते हुए कड़ा कानुन बनाना चाहिए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर