Explore

Search

June 16, 2025 3:24 am

अवैध रूप से परिवहन की जा रही 25 क्विंटल नीम की लकड़ी जब्त,एक गिरफ्तार

बेगूं। क्षेत्रीय वन अधिकारी बेगूं दीपक कुमार जासु के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन की जा रही नीम की लकड़ी को जब्त किया। जिसमें टीम ने बेगूं क्षेत्र के कनकपुरा गांव के रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका, जिसमें लगभग 25 क्विंटल गीली नीम की लकड़ी भरी हुई थी। 
वन विभाग की टीम जिसमें सहायक वनपाल नाका बेगूं रामप्रसाद मीणा, सहायक वनपाल नाका पारसोली गिरधारीलाल जाट, संजय जाट वनरक्षक नाका पारसोली ने मौके पर पहुंच कर तलाशी ली गई जिसमें नीम की गीली लकड़ी होना पाया । मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर रेन्ज कार्यालय बेगूं ले जाया गया। वाहन चालक की पहचान सुरेश पिता मांगीलाल माली निवासी माली खेड़ा, पुलिस थाना बिगोद तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई। वन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर