चित्तौड़गढ़। जैन सोशल ग्रुप 84 का होली मिलन समारोह रतन बाग बूंदी रोड पर मनाया गया। संगिनी ग्रुप सदस्या रेखा नाहर, प्रमिला बोहरा एवं रेखा लोढ़ा द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई। इस अवसर पर वर्ष भर में किए जाने वाले कार्यों पर निर्णय लिए गए। सामाजिक सरोकार के कार्यों के तहत जीव दया, पानी की प्याऊ एवं तपस्वी सम्मान समारोह आयोजित करने पर चर्चा की गई। अध्यक्ष रोशन लोढ़ा द्वारा विदेश भ्रमण के तहत वियतनाम एवं थाईलैंड भ्रमण पर चर्चा की गई। इस पर निर्णय लेते हुए वियतनाम भ्रमण पर सर्वाधिक सहमति बनी। उपाध्यक्ष मुकेश चिपड़़ को इस भ्रमण की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि महावीर जयंती पर शोभायात्रा के दौरान पानी की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व दंपति सदस्य नरेंद्र चौरडिया, अशोक श्री श्रीमाल एवं उमेश जैन का सम्मान किया गया। जैन सोशल ग्रुप एवं संगिनी ग्रुप द्वारा प्रथम बार वर्षीतप के आराधको का बहुमान भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मधु चपलोत, मन्जू श्री श्रीमाल, सुनीता डांगी, सीमा सिपानी, सुंदरबेन बोरिया, मंजू देवी भडकत्या, लीला देवी बाबेल, महेंद्र संचेती, अभय बोहरा एवं झमकू लाल लोढ़ा का बहुमान किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त होने वाले प्रकाश बोहरा का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन अशोक लोढ़ा एवं सचिव ललित बोहरा ने किया। इस कार्यक्रम में गोतम पोखरना, प्रवीन जैन, अभय बोहरा, सुनील सिपानी, पंकज बाघमार एवं राकेश मेहता, सुनील बोहरा ने अपना सहयोग प्रदान किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़