

राजसमंद। जिले की रेल मगरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में खुलासा करते हुए 283 ग्राम अफीम सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बाइक को भी जप्त किया है। रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी पर रोकथाम के लिए धनेरिया पीपावास रोड पर नाकेबंदी की थी। इस दौरान सामने से एक बाइक पर सवार दो युवक तेज गति से आ रहे थे। पुलिस को देखकर वे वापस मुड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने घेरा डालकर दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 283 ग्राम अबे ग्रुप से ले जाए जा रही अफीम बरामद हुई। इस संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोष पर जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मौके से मोटरसाईकिल को भी जप्त किया है फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़