Explore

Search

July 2, 2025 1:20 am

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण, बेगूं को जिला बनाने की मांग उठी

बेगूं । जिला कलक्टर आलोक रंजन सोमवार को बेगू, रावतभाटा के दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों
एवं विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बेगू रावतभाटा एवं पारसोली सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ सफाई एवं फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बेगूं को जिला बनाने की मांग उठाई गई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बेगूं से वर्तमान जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ की दूरी करीब 70 किलोमीटर है, जबकि इस क्षेत्र के कई गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी 200 किलोमीटर तक है।

बार संघ ने तर्क दिया कि बेगूं कृषि प्रधान क्षेत्र होने के साथ साथ खनिज संपदा एवं उद्योगों की दृष्टि से भी समृद्ध है। ऐसे में यहां जिला बनने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। कलक्टर आलोक रंजन ने ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
वही जिला कलक्टर ने तंबोलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  विद्यालय के छात्र-छात्राओ से संवाद किया व शिक्षा का स्तर सुधारने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रावतभाटा,बेगू, सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी एवं विद्यालय  स्टॉफ उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर