
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन सोमवार को बेगू, रावतभाटा के दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने बेगू, रावतभाटा एवं पारसोली सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई एवं फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने तंबोलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओ से संवाद किया व शिक्षा का स्तर सुधारने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रावतभाटा, बेगू, सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी एवं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़