Explore

Search

July 1, 2025 8:57 pm

30 ग्राम एमडीए एवं एक रॉयल इनफिल्ड मोटर साईकिल जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस तथा जिला विशेष शाखा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल तथा 30 ग्राम एम.डी.ए. (मौली पाउडर) को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक से सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह एवं वृताधिकारी चितौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशानुसार भवानी सिंह थानाधिकारी के निर्देशन में एसआई देवेन्द्र कुमार मय जाप्ता द्वारा 18 मार्च 2025 को दौराने संध्याकालीन गस्त किला रोड़ अनोखा हनुमान मन्दिर वाली गली चित्तौड़गढ़ पहुँचे कि एक व्यक्ति सामने से एक रॉयल इन्फिल्ड (बुलेट) मोटर साईकिल लेकर नजर आया जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर अपनी मोटर साईकिल को पुनः मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेरा देकर पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोनू खान पिता अब्दुल कादर खान पठान उम्र 25 वर्ष निवासी मेन रोड़ मस्जिद के पास चन्देरिया पुलिस थाना चन्देरिया जिला चित्तौड़गढ़ होना बताया। आरोपी की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके द्वारा पहनी हुई जीन्स की पेन्ट की जेब में रखी हुई पॉलिथीन की थैली में 30 ग्राम एम.डी.ए. (मौली पाउडर) मिलने पर उक्त मोनू खान के कब्जे में मिले 30 ग्राम एम.डी.ए. (मौली पाउडर) एवं उक्त एम.डी.ए. (मौली पाउडर) के परिवहन में प्रयुक्त रॉयल इनफिल्ड (बुलेट) मोटर साईकिल नम्बर आर.जे. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त शुदा अवैध एम.डी.ए. (मौली पाउडर) के संबंध में अनुसंधान जारी है। कार्यवाही पुलिस टीम में कोतवाली चित्तौड़गढ़ से एसआई देवेन्द्र कुमार ,कानि हरफूल,राजेश कुमार, प्रहलाद कुमार, गजानन्द, चालक राधेश्याम और जिला विशेष शाखा से हैडकानि मुस्ताक, प्रमोद कुमार, कानि मुनेन्द्र आदि शामिल थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर