

राजसमंद। राजसमंद साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से ऐंठे एक लाख 33 हजार रुपए पीड़ित के खाते में रिवर्ट करा कर बड़ी राहत प्रदान की है। साइबर थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि 1 फरवरी को बिनोल निवासी मांगी लाल तेली ने रिपोर्ट देकर बताया कि मेरी बेटी की शादी होने से बैंक खाते में कुछ रूपये जमा कर रखे थे। इस दौरान किसी अनजान नम्बर से लोन देने वाले का कॉल आया। मैनें उनकी बात मानकर उसके बताये अनुसार एटीएम का पिन बता दिया। तो थोडी देर बाद मेरे खाते में सेे कुल 1 लाख 33 हजार रूपये निकल गये। मुझे लगा की मेरे साथ फ्रॉड हो गया है तो मैं तुरन्त साइबर थाने में पंहुचा और रिपोर्ट दी। रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए साइबर थाना पुलिस ने संबंधित बैंक अधिकारियों से संपर्क कर रकम को बैंक खाते में होल्ड करवा दिया। बाद में बैंक से पत्राचार कर प्रार्थी के साथ हुई साइबर ठगी की कुल राशि 1 लाख 30 हजार रूपये प्रार्थी के खाते में वापस रिवर्ट करवा जमा करवाये गये।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़