Explore

Search

July 1, 2025 9:16 pm

मंगलवाड़ पुलिस ने पकड़ी 5 किलो से अधिक अफीम, एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 05 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में 17 मार्च 2025 को थानाधिकारी भगवानलाल मय जाप्ते के सर्कल गश्त करते हुए निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड़ पर, मेवाड़ भोजनालय के सामने सरहद लख्मीपुरा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ता व बोलेरो सरकारी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम श्यामलाल पिता लादुराम जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी जम्भेश्वर नगर, केतु मंदा थाना बालेसर जिला जोधपुर होना बताया। जिसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जेशुदा बैग से कुल वजन 05 किलो 20 ग्राम अवैध अफीम जब्त किया जाकर अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम थानाधिकारी भगवानलाल, एएसआई फुलचन्द, हैडकानि. ईश्वरसिंह, कानि राकेश कुमार, सुनिल कुमार, प्रेमाराम शामिल थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर