
राजसमंद। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान प्रदेशअध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित हुआ। नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के उपरांत मंदिर महाराज विशाल बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस शुभ अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, चित्तौड़गढ़ डेयरी चैयरमेन बद्री लाल जाट, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, कुंभलगढ़ विधानसभा प्रत्याशी योगेंद्र सिंह, राजसमंद लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर, ललित श्रीमाली, दिनेश जोशी, गोविंद सिंह, चंद्रभान चौधरी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि साथ उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़