राजसमंद। देवगढ़ क्षेत्र में एक पैंथर कांटों की झाड़ियों में उलझ गया था। इस घटना की सूचना मिलते ही देवगढ़ और राजसमंद की रेंजर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद घायल पैंथर को झाड़ियों से निकालकर पिंजरे में कैद कर लिया गया। इसके बाद घायल पैंथर का रेस्क्यू कर उसे उपचार के लिए उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में भिजवाया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़