Explore

Search

July 2, 2025 12:11 am

आमेट में रंग पंचमी मनाई गई धूमधाम से, भगवान जय सिंह श्याम की निकली विशाल शोभायात्रा

राजसमन्द। जिले के आमेट में बुधवार को रंग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जयसिंह श्याम मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था। आरती के बाद ठाकुर जी के बाल स्वरूप को चांदी की पालकी में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में बैंड-बाजे के साथ ऊंट-घोड़े भी शामिल थे। मंदिर के पुजारी हरि कीर्तन करते हुए चंवर डुला रहे थे। यात्रा शनि महाराज मंदिर, बाहर का अखाड़ा, सदर बाजार, सब्जी मंडी और लक्ष्मी बाजार होते हुए मंदिर वापस पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी पर अबीर-गुलाल अर्पित किया। भक्त नाचते-गाते हुए चल रहे थे।
रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए थे। फागोत्सव में हजारों नगरवासी शामिल हुए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी ओमसिंह चुंडावत सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहे। रंग पंचमी होली के बाद शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है। इसे देव पंचमी भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन देवी-देवताओं के साथ होली खेलने से सुख-समृद्धि और वैभव का आशीर्वाद मिलता है। इस कारण से इस वर्ष आमेट में 19 मार्च को ये पर्व मनाया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर