
भादसोड़ा। ग्राम पंचायत भादसोड़ा के प्रशासक (निवर्तमान सरपंच) शम्भू सुथार ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित कर अमरपुरा से सुथारिया खेड़ा, भादसोड़ा मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग की। पत्र में बताया गया कि श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मंडफिया द्वारा अमरपुरा से सुथारिया खेड़ा, भादसोड़ा मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित होकर स्वीकृति, टेंडर प्रक्रिया एवं कार्यादेश (वर्क ऑर्डर) हुआ लेकिन किसी कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। पुनः टेंडर प्रक्रिया एवं कार्यादेश करवाने के लिए पत्र प्रेषित किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़