
राजसमन्द। जिले के वणाई के उमावि में निदेशक माध्यामिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार जैन धर्म के प्रवर्तक देवाधिदेव भगवान ऋषभ देव के जन्म और दीक्षा कल्याणक के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रभारी गणेश कुमावत ने बताया कि भगवान ऋषभ देव के जीवन पर पर विद्यालय में निबंध, पोस्टर और चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें निबंध प्रतियोगिता में नीतू कुंवर, आकांक्षा प्रजापत, नीतु ढोली, लोकेश सेन, हाेकम सिंह राठौड़, कोमल सेन, दुर्गेश गुर्जर, पोस्टर प्रतियोगिता में वीरेन्द्र सिंह, दुर्गेश गुर्जर राठौड़,माया, जमना गमेती, राधा सेन, काव्या प्रजापत, दिव्या गुर्जर, चार्ट और चित्रकला प्रतियोगिता में माया भील, दिव्या गुर्जर, राजेंद्र सिंह अनिता सालवी, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़, पूजा गुर्जर कन्हैया लाल सेन, अशोक सेन, किशन गुर्जर, काली भील आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीतू कुंवर, दूसरे स्थान पर आकांक्षा प्रजापत और तीसरे स्थान पर नीतू ढोली रही, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वीरेन्द्र सिंह, दूसरे स्थान पर जमना गमेती और तीसरे स्थान पर दुर्गेश गुर्जर रहे। तथा चार्ट और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर माया भील, दूसरे स्थान पर दिव्या गुर्जर और तीसरे स्थान पर राजेंद्र सिंह रहे।विजेता प्रतियोगियों को 23 मार्च को प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गणेश कुमावत ने बताया कि भगवान ऋषभ देव को आदिनाथ भी कहते हैं।जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे। इनका जन्म अयोध्या में10224 वर्ष पूर्व चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की नवमी को हुआ था। भागवत पुराण में ऋषभ देव को भागवान विष्णु के 24 अवतारों में से एक माना जाता है।ऋषभ देव के अहिंसा, संयम, और तप के उपदेशों से समाज की आंतरिक चेतना को जगाया और विकास मार्ग सुझाया। उन्होंने भारतीय संस्कृति को कृषि, विद्या , वाणिज्य और शिल्प जैसे क्षेत्रों में योगदान दिया। ऋषभ देव ने” आत्मा ही परमात्मा है ” इस सिद्धांत को भारतीय संस्कृति में स्थापित किया। उदयपुर जिले में ऋषभ देव नामक एक प्रसिद्ध शहर है जहां पर भगवान ऋषभ देव का विशाल मंदिर है । जिसे जैन धर्म के साथ आदिवासी लोग भी पूजते हैं। इनका निर्वाण कैलाश पर्वत पर माघ कृष्ण चतुर्दशी को हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार सोलंकी, गणेश कुमावत, गिरीश कुमार पालीवाल, परमानन्द मीणा, मुकेश रेगर, मुकेश जाट, शंभू सिंह राठौड़, मनीष पालीवाल,दीपक व्यास, चित्रा बडगुर्जर, कल्पना सजवान, उषा राव, नेहा कुमावत आदि उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़