
राजसमंद, (गौतम शर्मा)। राजसमंद में प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि टीवीएस चौराहे से लगभग 525 किलो पॉलीथिन को जप्त किया गया है। हालांकि, जप्त पॉलीथिन के बारे में राजसमंद नगर परिषद को कोई जानकारी नहीं है कि ये पॉलिथिन किसकी है, कहां से आई है और कहां जानी थी फिलहाल कहना ये है कि रोड पर अन्य सामानों के साथ ये प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए थे जिन्हें जप्त किया गया है। तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार, यह पॉलीथिन यात्री बस से राजसमंद लाई गई है। टीवीएस चौराहे पर स्थित दो ट्रेवल्स कंपनी में से किसी एक के यहां यह पॉलीथिन उतारी गई है। अधिकतर ट्रेवल्स कंपनी की बस अपने ही एजेंसी ऑफिस पर ही पार्सल को उतारा करते हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़