Explore

Search

July 2, 2025 4:41 am

उपकारागृह बेगूं का किया  निरीक्षण

चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार महेन्द्र सिंह सिसोदिया अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा उपकारागृह बेगूं का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष द्वारा रसोईघर, बैरक, शौचालय, स्नानागार आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।बंदी रजिस्टर की जांच की गई जो कि उचित पाई गई। अध्यक्ष द्वारा सभी बंदियों के लिए संचालित बंदी विधिक सहायता क्लिनिक के बारे में जागरूक किया गया एवं प्रत्येक कैदी से उसके जेल में आने के कारणों एवं उसकी तरफ से कोई वकील पैरवी कर रहा है अथवा नहीं आदि की जानकारी लेकर उन्हें विधिक सहायता आवेदन पत्र भरने हेतु प्रेरित किया गया ताकि बिना किसी रुकावट के समाज के किसी भी तबके से आने वाले व्यक्ति जो कि जेल में निरुद्ध है, को अति शीघ्र न्याय मिल सके। निरीक्षण के दौरान कारापाल किशनलाल, निजी सहायक प्रहलाद सोमानी एवं ताल्लुका सचिव लक्षिता पालीवाल उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर