बेगूं । जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीजे महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुरुवार को बेगू उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने जेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बंदियों से मुलाकात की।
जेलर किशन लाल मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डीजे सिसोदिया ने 68 बंदियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसके अलावा कारागृह की साफ सफाई, बंदी लंगर में भोजन व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की गई। न्यायाधीश ने बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन की व्यवस्थाएँ माकूल पाई गईं।

