
राजसमन्द। जिले के कुंवारियां तहसील क्षेत्र के गांवो कस्बों में शुक्रवार को शीतला सप्तमी का पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाया गया है। सवेरे महिलाओं ने ठंडे व्यजन के पकवानों से पूजा अर्चना कर शीतला माता जी को भोग धराया उसके बाद से शीतला सप्तमी के पर्व पर एक दूजे को रंग लगाने का कार्य शुरू हुआ है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरीराज मूंदड़ा ने बताया कि कुंवारिया कस्बे में युवाओं ने गुलाल अबीर से जमकर होली खेली हैं। एक दूजे को गुलाल के रंगो में रंगा वहीं सदर बाजार में युवाओं ने ढोल पर भी जोरदार नृत्य किया है। सांवरिया सेठ, खजुरिया श्याम, चारभूजा नाथ के जयकारे से भी गली मोहल्ले गूंज उठे हैं। गुलाल अबीर से होली खेलने से युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। इसी तरह खंडेल, लापस्या, फ़ियावड़ी, मादड़ी, लालपुर, जोधपुरा, रामपुरिया, आकोदिया खेड़ा आदि आसपास के गांव में भी छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक महिला पुरुष लोगों ने जमकर होली खेली। होली का क्रम दोपहर बाद तक भी चला युवाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वही एक दूजे के घर पहुच कर औलिया सहित पकोड़े आदि कई प्रकार के व्यंजन खिलाए गए। सभी युवाओं ने गले मिलकर शुभकामनाएं दी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़