राजसमन्द। राजस्थान प्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता शनिवार सुबह नाथद्वारा पहुँचे, उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए जहां मंदिर परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया गया। कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा की कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उदयपुर आया था। यहां प्रभु श्रीनाथजी से देश प्रदेश में खुशहाली व पहलवानों बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की है।
उन्होंने कहा कि पहलवानों के प्रोत्साहन का खास ख्याल रखा जाएगा और जहां जहां संसाधनों की कमी है उसे प्रदेश या केंद्र की मदद से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार नाथद्वारा पहुँचने पर कुश्ती संघ अध्यक्ष का नगर के पहलवानों द्वारा ढ़ोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण जोशी, चेतन सुथार, महेंद्रसिंह गौरवा, मंथन, जिला सचिव धर्मेश गुर्जर, पवन कुमावत, गणेश लोधा, कोच लीलाधर पालीवाल, सुनील शर्मा, शिक्षक योगेंद्र सेन, प्रशिक्षक दामोदर बागोरा, तुलसीदास गुर्जर, टीकम कुमावत, अनमोल सनाढ्य सहित स्थानीय पहलवानों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी ओर माला उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी की छवि प्रदान कर जोरदार स्वागत किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़