

प्रतापगढ़। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रायल भारत सरकार के सस्थान नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशानुसार विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतापगढ़ जिले के धरियावद ओर छोटी सादड़ी तहसील में वॉल पेंटिग का की गई जिसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना है । जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने कहा कि इस प्रकार की पेंटिंग का उद्देश्य यह है कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। इसलिए इसकी एक-एक बूंद को सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही पेंटिग कर रहे पेंटर रामरतन रेगर ने अस पास मौजूद ग्रामीणजन एवं बालिकाओ को जल सरक्षण की शपथ दिलाई इस दौरान
प्रधानाध्यापिका सबाखान, अध्यापिका दीपिका रेगर, सुरक्षा गार्ड चन्द्रप्रकाश नट, पेन्टर रामरतन रेगर, प्रमोद आर्ट कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय केसरियावद सहित कई उपस्थित थे


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़