

राजसमन्द। जिले के भील बस्ती खण्डेल के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को कुरज चिकित्साप्रभारी डॉक्टर प्रतीक टिक्कीवाल द्वारा स्कूल के दो दर्जन से अधिक जरूरत मंद बच्चों को शिक्षण व अन्य जरूरमंद सामग्री वितरण की जिससे पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे शाला के शिक्षिका
वैशाली राजोरा ने बताया कि कुरज चिकित्सा अधिकारी प्रतीक टीकीवाल स्कूल पहुचे जहा स्कुली बच्चो को स्कुली बैग, जूते, मौजे, चप्पल वितरित किए गए बच्चे खुश नजर आये इस अवसर पर विद्यायल में वैशालीराजोरा ने अथितियो का तिलक इकलाई से स्वागत कर आभार जताया।कुरज चिकित्सक टिक्की वाल ने बताया की गरीब बच्चे पैसो के अभाव में अपने मन का शोक पूरा नही कर पाते है इस पर उनके मन मे ख्याल आया गरीब परिवार के बच्चो की सेवा करना अच्छा लगता है। ऐसे चिकित्सक 4 वर्षों से अलग अलग स्कूलों में पहुचकर बच्चो को सामग्री वितरण करने में जुटे हुए है अब तक उन्होंने 6 स्कूलों में बच्चो को आवश्यक सामग्री वितरण की गई है। डॉ द्वारा प्रतिवर्ष एक स्कूल में सामग्री वितरण करने का लक्ष्य बना रखा है। चिकित्सक के इस पुनीत कार्य को लेकर खण्डेल भील बस्तीवासियों ने कार्य की सराहना की है।
इस दौरान विद्यायल कि शिक्षिका विमल खटीक, कुक कम हेलपर बसंती रैगर आदि उपस्थित थी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़