राजसमंद, (गौतम शर्मा)। चारभुजा तहसील क्षेत्र में स्थित सेवत्री गाँव मे भगवान रूपनारायण का 250 साल से अधिक पुराना मंदिर है। माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवों के हाथ से हुई थी। करीब तीन माह का समय सेवत्री गांव में गुजारने के बाद पांडव अज्ञातवास के लिए रवाना हो गए थे। इस मंदिर में भगवान रूपनारायण की सुसज्जित प्रतिमा हर किसी को आकर्षित करती है। रूपनारायण मंदिर में इन दोनों 15 दिवसीय फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमें प्रतिदिन ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं ठाकुर जी के साथ गुलाल खेलते हैं यह क्रम करीब 3 घंटे चलता है और इसके बाद शाम को पुजारीयों द्वारा मंदिर के चौक में गैर नृत्य का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में मंदिर पुजारी के साथ स्थानीय ग्रामीण पुरुष और महिलाएं भी भक्ति के रस में सरोबार होकर नृत्य करते हैं। इस अनूठे नजारे को देखने के लिए आसपास के गांव के अलावा अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए रह रहे लोग भी पहुंचते हैं।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़