Explore

Search

July 2, 2025 11:08 am

मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ आए यहां की जनता को भजन कराकर छोड़ गए- जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर जौहर स्मृति संस्थान की और आयोजित कार्यक्रम में पधारने पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की मुख्यमंत्री आए और यहां की जनता को भजन कराकर छोड़ गए कोई सौगात नही दी। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की जनता को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ को कुछ ना कुछ बड़ी सौगात देकर जाएंगे इसको लेकर दौरे से पूर्व जनप्रतिनिधियों को बड़ी अरमान थी की राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार चित्तौड़गढ़ आगमन पर विकास के लिए कुछ बड़ा करके जायेगे किंतु उन्होंने कोई भी सौगात देने में कोई रुचि दिखाई नहीं और नही स्थानीय जनता की मांग के मद्देनजर चंबल परियोजना, सेटेलाइट हॉस्पिटल, बस्सी उप जिला चिकित्सालय, सेमलपुरा से विजयपुर तक की सड़क के बारे में भी कुछ नहीं बोला, उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के समय मेरे कार्यकाल में जौहर स्मृति संस्थान को मिलने वाली सहायता राशि को भी नही बढ़ाया गया, संस्थान के पदाधिकारी की मांग के अनुरूप मुख्यमंत्री रिवर फ्रंट के लिए एवं किले के पीछे सुरजपोल की तरफ दरवाजा खोलने पर समारोह में कोई घोषणा करेगे किंतु उन पर भी वह कुछ नहीं बोले उनका भाषण नीरस रहा और तैयारियों के अनुरूप ज्यादा भीड़ नही जुट पाई, जबकि कोई भी सीएम अगर जिले में आता है तो तैयारियों के साथ आकर क्षेत्र के लिए घोषणा करके जाते थे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ को जो मांगा वो दिया इतना दिया की उनकी स्वीकृत योजना को ही यह सरकार पूरी नही कर पा रही है जिससे आम जनता को उनके दौरे से निराशा हाथ लगी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर