
राजसमन्द। पिछले कुछ दिनों से राजसमंद के आसपास इलाकों में चल रही गीली लकड़ी की तस्करी की घटनाओं के बाद अब जिला वन अधिकारी कस्तूरी प्रशांत के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग एक्शन मोड पर आ गया है। वहीं स्थानीय पर्यावरण प्रेमी भी इसमें लगातार साथ दे रहे हैं और लकड़ी तस्करी की सूचनाओं को वन विभाग तक पहुंचा रहे हैं। जिसके बाद वन विभाग कार्रवाई कर रहा है। पिछले 5 दिनों में वन विभाग ने गीली लकड़ी से भरी तीन बड़ी ट्रकों को जप्त किया है। जिनके संबंध में स्थानीय थाने पर शिकायत दे दी गई है। आज सुबह करीब 4 बजे भी पुठोल गांव से गीली लकड़ी से भरी एक ट्रक को जप्त किया गया है। इन तीनों ट्रकों के नंबर अन्य राज्यों के होने से अंतराज्यीय तस्करी गिरोह का हाथ होने की आशंका है। लगातार सूचनाओं के लिए वन विभाग ने ऐसे जागरूक पर्यावरण प्रेमियों का आभार जताया है वही तीनों ट्रकों को पीपरडा नर्सरी पर खड़ा करवाया गया है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़