

राजसमंद। साइबर थाना पुलिस ने तीन महिलाओं को इंस्टाग्राम पर धमकाने और बदनाम करने की कोशिश करने वाले आरोपी विजेश कुमावत को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिलाओं को जबरन दोस्ती के लिए दबाव डाला और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, उसने गंदे फोटो एडिट कर परिजनों और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़िताओं की शिकायत पर साइबर थाना अधिकारी सरोज बैरवा के निर्देशन में कार्रवाई की गई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़