राशमी। थाना पुलिस ने लड़ाई झगड़े के साल 2016 के मामले में न्यायालय में पेशियों पर नहीं आ रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सदर थाना अंतर्गत बोजुंदा निवासी घमण्डीया पुत्र प्रताप बागरिया लड़ाई झगड़े के मामले में न्यायालय में पेशियों पर नहीं आ रहा था। जिसे न्यायालय ने स्थाई वारंटी घोषित कर रखा था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

