

चित्तौड़गढ़। पंचायत पुर्नगठन को लेकर कई जगहों पर विरोध के स्वर देखे जा रहे हैं। कपासन उपखंड क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम को भीमखण्ड में जोड़ने का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कपासन एसडीएम को आपत्ति दर्ज करवाई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुरा गांव से उमण्ड ग्राम पंचायत की दूरी महज एक किलोमीटर से कम हैं। लेकिन भीमखण्ड में रघुनाथपुरा गांव को जोड़ने से यह दूरी 5 किलोमीटर की हो जाएगी। जबकि उमण्ड ग्राम पंचायत में उमण्ड के बाद रघुनाथपुरा गांव में सबसे अधिक जनसंख्या हैं और वोटर्स भी अधिक हैं। उमण्ड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12वीं तक का स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। ग्रामीणों ने रघुनाथपुरा गांव को उमण्ड ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़