Explore

Search

July 17, 2025 6:02 am

एनडीपीएस के आरोपियों को जेल भेजा

राशमी। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान राशमी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक कार से 2 किलो 185 ग्राम अवैध अफीम जप्त कर दो जनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। अनुसंधान अधिकारी एवं गंगरार पुलिस उपाधीक्षक प्रभु लाल कुमावत ने बताया कि राशमी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल मय पुलिस जाप्ता ने गत 19 मार्च को तालाब के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुठवाडिया की ओर से एक कार आती दिखाई दी। जिसको रोकने का इशारा किया तो सामने पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने नाकाबंदी से पहले ही कार को रोक दिया। कार से दो आदमी उतर कर भागने लगे। पहले से ही सचेत पुलिस टीम ने दोनों को घेरा देकर पकड़ लिया। कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड में पॉलिथीन की पांच थेलिया मिली। जिनका तोल किए जाने पर 2 किलो 185 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चालक जोधपुर जिले के कापरडा थाना अंतर्गत जाटों का बास चान्देलाव निवासी राजेश पुत्र मुकेश जाट तथा स्थानीय थाना अंतर्गत बारू निवासी शिवलाल पुत्र भैरूलाल जाट को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। गुरुवार को दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायालय पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर