भीलवाड़ा। गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास और भूख मिटाने के उद्देश्य से “पीपुल फॉर एनिमल्स” (PFA) संस्था द्वारा एक पुनीत अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में मुखर्जी पार्क, भीलवाड़ा में परिंडे बांधकर उनमें दाना-पानी डालने की शुरुआत की और उपस्थित लोगों को भी निःशुल्क परिंडे वितरित किए। न्यायाधीश जैन ने कहा कि पक्षियों को गर्मियों में दाना-पानी देना एक महान पुण्य कार्य है। यह ना केवल जीवदया का प्रतीक है बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में परिंडे बांधें और पक्षियों की सेवा करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायाधीश श्रीमती शालिनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे विशाल भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नगेंद्र सिंह और परिणीतू जैन ने भी संस्था के कार्य की सराहना करते हुए इसे सेवा का उदाहरण बताया।

●4100 परिंडों का वितरण भीलवाड़ा में
संस्था के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने जानकारी दी कि भीलवाड़ा जिले में 4100 परिंडों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इच्छुक नागरिक ये परिंडे संस्था के सदस्य गुमान सिंह पीपाड़ा, नवरत्न बंब, मुकेश अजमेरा, सुरेश सुराना, रामनिवास लड्ढा से प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान में महिलाओं और समाजसेवियों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। निशा जैन, टीना बाफना, मंजू पालीवाल, सुनीता मेहता, चंदा सोनी, मंजू पंचोली, मनोहर अजमेरा और मनोज व्यास सहित अनेक लोगों ने परिंडे प्राप्त किए और दाना-पानी डालने की जिम्मेदारी ली।
●41 हजार परिंडों का होगा प्रदेशभर में वितरण
बाबूलाल जाजू ने बताया कि पीएफए संस्था पिछले 21 वर्षों से निरंतर पक्षियों के लिए परिंडे वितरित कर रही है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा जयपुर, टोंक, सिरोही, बांसवाड़ा, जोधपुर, बूंदी सहित राजस्थान के 18 जिलों में कुल 41 हजार परिंडों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़