भीलवाड़ा। सम्भागीय आयुक्त महेशचन्द्र शर्मा ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया तथा उन्होंने सम्पूर्ण जेल का निरीक्षण कर निरुद्ध विचाराधीन बंदियो से उन्हे दी जा रही सुविधाओ (भोजन, एस.टी.डी पुस्तकालय, कैन्टीन व चिकित्सीय) की जानकारी ली। निरक्षण के दौरान किसी भी बंदी ने किसी प्रकार की शिकायत व समस्या न होना बताया। संभागीय आयुक्त ने बंदीयान लंगर का अवलोकन कर भोजन की गुणवत्ता को भी जांचा। इस दौरान जेल अधीक्षक भैरूसिह राठौड के साथ कारापालगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़