Explore

Search

July 2, 2025 12:08 am

एवीएनएल ने शहर की रोड़ लाइटों के कनेक्शन काटे, नगर परिषद कर्मचारियों ने एवीएनएल कार्यालय पर डाला कचरा

राजसमंद। जिला मुख्यालय देर रात उस समय जंग का मैदान बन गया जब एबीएनएल के अधिकारियों ने शहर की सभी स्ट्रीट लाइटे बंद कर दी। कारण पूछने पर 2 करोड़ 75 लख रुपए नगर परिषद का पुराना बकाया बिल बताया गया। मार्च माह के चलते रिकवरी का प्रेशर होने के कारण यह कार्रवाई की गई। वही नगर परिषद कर्मचारियों ने आक्रोशित होकर एबीएनएल के किशोर नगर स्थित कार्यालय में कचरा डाल दिया। दोनों विभागों की लड़ाई सड़क पर आने के बाद शहर की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा। इस मामले में एबीएनएल के अधिकारियों का कहना है कि हमने कई बार मौखिक और लिखित तौर पर नगर परिषद को बकाया रकम जमा करने के लिए अवगत कराया गया है लेकिन नगर परिषद के अधिकारी अब इस पर बात करने को भी तैयार नहीं है। उधर नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया की बिल करीब 92 लाख का बाकी है जिसमें से 75 लाख डॉ किश्तो में जमा कराये जा चुके हैं। इधर विद्युत विभाग के कार्यालय का यूड़ी टैक्स भी बकाया है। परिषद बाकी रकम जमा करवाने को तैयार है लेकिन एबीएनएल के अधिकारियों ने बिना कोई सूचना के सीधे ही कनेक्शन विच्छेद कर दिए। मामला बढ़ता देख विपक्ष के पार्षद भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने बीच में खुद पड़े। पूरी रात शहर की सड़कों पर अंधेरा रहा जबकि दोनों विभागीय अधिकारियों के बीच बातचीत के प्रयास जारी है। आपको बता दें राजसमंद में नगर परिषद द्वारा आने वाले दिनों में गणगौर महोत्सव नव समस्या और राजस्थान दिवस के कार्यक्रम आयोजित होने हैं। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है लेकिन एन वक्त पर एबीएनएल की यह कार्रवाई नगर परिषद की नाक का सवाल बन गई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर