
भीलवाड़ा। भाजपा एससी मोर्चा भीलवाड़ा द्वारा सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष पूरण डिडवानिया के नेतृत्व में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और जोश ने इस कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना दिया। हम सभी भाजपा परिवार के सदस्य मिलकर प्रदेश के विकास की दिशा में निरंतर कार्यरत रहेंगे। स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही जिसमे मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष शिव प्रकाश चन्नाल, मांडल मंडल अध्यक्ष नगजी राम रेगर, शास्त्री मंडल अध्यक्ष रमेश कोली, रवि डीडवानिया आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़