Explore

Search

June 21, 2025 1:30 am

नवोदय चयन की फैक्ट्री नाम से विख्यात एम-टू से 22 बच्चों का हुआ नवोदय में चयन

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी : एक बार फिर ऐतिहासिक परिणाम, एम-टू के 22 बच्चों का हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

गंगरार: यदि किसी कार्य के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत की जाए तो सफतला सुनिश्चित हो जाती हैं। ऐसा ही देखने को मिला जब जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ और नवोदय चयन की फैक्ट्री नाम से विख्यात एम-टू के 22 बच्चों ने उसमें अपनी जगह बनाई। परिणाम में कक्षा-6 में 19 और कक्षा-9 में 3 बच्चों के चयन के साथ, पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल बन गया।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए आर के वाटिका में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित बच्चों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। फिर सभी बच्चों के अपने माता-पिता को अबीर-गुलाल लगाकर होली खेलने की शुरुआत की गई। एम-टू के स्थापक मनोज मीना ने बताया कि मंगलवार को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ जिसमें एम-टू से कक्षा-6 के लिए किशन सुथार, शुभम तेली, भारती रावत, किरण रेबारी, आरव शर्मा, अभिषेक ऐरवाल, लवनीश मीणा, मयंक लोधा, नीरज जाट, प्रिंस जाट, हर्षित मीणा, नीतू अहीर, आशीष गुर्जर, अवंतिका खटीक, कोमल माली, लवीना जाट, मनीषा पुरबिया, राजवीर धोबी और विजेंद्र जाट के नाम शामिल हैं। वहीं, कक्षा-9 में डिंपल बैरवा, निशा कंवर झाला और मोनू कंवर भाटी का चयन हुआ है। इस अवसर पर अभिभावकों ने शिक्षकों का भी विशेष सम्मान किया। बच्चों को सफलता दिलाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने शिक्षकों का माल्यार्पण कर उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और मेहनत के फल का जश्न क्षेत्रवासियों के चेहरे पर साफ झलक रहा था। एम-टू निःशुल्क शिक्षण अभियान ने पिछले 11 वर्षों से गंगरार क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया हुआ है। इस अभियान से अब तक 370 से अधिक बच्चों का नवोदय में चयन हो चुका है। कार्यक्रम में एम-टू के सभी बच्चों एवं अभिभावकों ने जमकर गुलाल उड़ाकर समारोह का लुफ्त उठाया। यह सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर