चित्तौड़गढ़। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंची और इसके गौरवशाली इतिहास से रूबरू हुईं। उन्होंने कुंभा महल, फतेह प्रकाश, जैन मंदिर, विजय स्तंभ, जौहर स्थल और पद्मिनी महल का अवलोकन किया। इस दौरान गाइड पार्वती सुखवाल ने उन्हें दुर्ग के ऐतिहासिक महत्व की विस्तृत जानकारी दी, जिसे सुनकर राज्यपाल अभिभूत हो गईं।

इससे पूर्व, दुर्ग पहुंचने पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। वहीं, चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला कलक्टर आलोक रंजन और जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया।
राज्यपाल ने सर्किट हाउस में राजीविका द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की खरीदारी भी की। इस दौरान उनके परिवारजन भी साथ रहे। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी बीनू देओल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़