भदेसर। उपखंड मुख्यालय पर मुस्लिम समाज द्वारा ईदुल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर ईदगाह पर जाकर समाज जनों के साथ नवाज अदा की नवाज के पश्चात समाज जनों के द्वारा नन्हे से बालक का सम्मान किया गया। ईद उल फितर के अवसर पर समाज जनों के द्वारा मुख्य मस्जिद से जुलूस निकाला गया जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए ईदगाह पहुंचा जहां पर ईद की नमाज अदा की गई इस दौरान शांति व्यवस्था के मध्य नजर भदेसर पुलिस का जाप्ता उपस्थित था। ईदगाह पर समाज जनों के द्वारा नवाज अदा की गई एवं अमन चैन की खुशहाली की कामना की साथ ही एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।


●नन्हे बालक ने रमजान माह में रखे पूरे रोजे
एक छोटे से बालक के द्वारा रमजान के पवित्र माह के दौरान पूरे 30 रोजे रखे एवं ईद उल फितर के अवसर पर अमन चैन की कामना की। जानकारी के अनुसार भदेसर निवासी मोहम्मद असद पुत्र लतीफ मोहम्मद शाह के द्वारा पूरे रमजान माह के दौरान हर रोज रोजे रखे गए एवं पूरा महीना धर्म ध्यान में लगाया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़