Explore

Search

November 9, 2025 12:15 am

मोबाईल झपट्टा मारी में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाईल बरामद तथा एक मोटरसाईकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा में गत 27 मार्च को अज्ञात बदमाशों द्वारा कल्याण चौक से एक महिला व आदर्श कॉलोनी से एक व्यक्ति से
स्नैचिंग के मामले में तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। दो मोबाइल बरामद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के थाना सर्कल में चोरी, स्नैचिंग की संगीन आपराधिक घटनाओं के मददेनजर रखते हुऐ सक्रिय गैंग को चिन्हित कर वारदातों में लिप्त अपराधियों को पकडने के लिए सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं बद्रीलाल राव पुलिस उप अधीक्षक निम्बाहेड़ा के निकटतम पर्यवेक्षण में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व में एएसआई देवेन्द्र सिंह, हैडकानि हरविन्द्र सिंह, कानि. धर्मेन्द्र, हेमन्त, शिशपाल, विजय सिंह की एक टीम गठित की गई ।

घटना

28 मार्च 2025 को प्रार्थीया अंजू सनाढ्य पत्नि नितिन सनाढ्य उम्र 53 साल जाति ब्राहम्ण आर.के. कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा ने रिपोर्ट पेश की कि 27 मार्च 2025 को शाम कल्लाजी मंदिर से मैं दर्शन करके अपने आर. के. कॉलोनी स्थित मकान पर जा रहे थे कि रास्ते मे गली नम्बर 06 के सामने पहुंचे कि कल्याण चौक की तरफ से एक मोटर साईकिल पर तीन लोग सवार होकर मेरे पिछे से आये मेरे हाथ में मोबाइल था जिसको मोटर साईकिल पर बीच में बैठे व्यक्ति ने झपट कर मोटर साईकिल पर सवार तीनो व्यक्ति सामने जे. के. वाले रोड की तरफ चले गये। घटना का समय करीब 6.20 पी.एम., थी। तथा करीब 7.15 पी.एम. पर वासवानी क्लिनिक के बाहर आदर्श कॉलोनी में ही चेतन प्रकाश जैन के साथ भी मोबाइल झपट मारी हुई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात :-प्रकरण में अभियुक्तगण द्वारा मोटरसाईकिल पर आकर शाम के समय मन्दिर दर्शन व घुमने गयी महीला प्रार्थीया व एक अन्य व्यक्ति को एकान्त में देख कर उनके मोबाईल फोन झपटामार कर छिन कर भाग गये।
कार्यवाही पुलिस- पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर त्वरीत कार्यवाही करते हऐ संदिग्ध विजय उर्फ बबलु मीणा पिता लाल बहादुर उर्फ लाल जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी गंगा चौक पानी की टंकी के पास कासोद निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, सन्नी उर्फ देवेन्द्र जाट पिता मदन लाल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी आजाद चौक जाटो का मौहल्ला निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा और देवकरण मीणा पिता तुलसीराम मीणा उम्र 19 साल निवासी कच्ची बस्ती अम्बेडकर भवन के पास निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा को डिटेन कर उनके कब्जे से स्नेचिंग किये गये दो मोबाईल बरामद किए व घटना में उपयोग में ली गयी मोटरसाईकिल जब्त की गयी। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर