
बेगूं। आस्था और विश्वास का अनूठा उदाहरण सामने आया जब एक भक्त ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर बेगूं उपखंड क्षेत्र में स्थित जोगणियां माताजी में जेल का स्ट्रक्चर चढ़ाया। नवरात्रि महोत्सव के चौथे दिन उदयपुर निवासी संदीप खटीक अपनी मनोकामना पूरी होने पर मंदिर पहुंचे और मां जोगणियां को यह विशेष भेंट अर्पित की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप खटीक ने पहले मन्नत मांगी थी कि अगर वह निश्चित समय में जेल से रिहा हो जाते हैं, तो वह माता रानी के दरबार में आकर जेल का स्ट्रक्चर चढ़ाएंगे। उनकी यह मनोकामना पूरी हुई, जिसके बाद बुधवार दोपहर करीब एक बजे वे उदयपुर से बेगूं में स्थित जोगणियां माताजी मंदिर पहुंचे और माता रानी को जेल का स्ट्रक्चर की भेंट अर्पित की। इस नवरात्रि महोत्सव के दौरान हजारों श्रद्धालु दूर दूर से जोगणियां माताजी के दर्शन करने आ रहे हैं।

