Explore

Search

July 2, 2025 1:11 am

श्रीमद्भागवत के वामन कच्छप व मोहिनी अवतार तथा समुद्र मंथन की कथा का वर्णन

चित्तौड़गढ़। श्री सर्वेश्वर मंदिर में श्याम सुंदर मांगीदेवी शर्मा के संयोजन में आयोजित कथा में पं.आशीषानंद महाराज ने श्री मद्भागवत के वामन कच्छप व मोहिनी अवतार तथा समुद्र मंथन की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने धर्मोपदेश करते हुए कहा कि पूर्ण शरणागत होने पर भक्त की रक्षा का भार ईश्वर खूद संभाल लेते हैं। सद् आचरण वाले संत की ही पद्पूजा करनी चाहिए। परोपकारी व्यक्ति ही परिवार का सफल संचालन कर पाता है। ऐसे परिवारों के लिए हर दिन हर वार श्रेष्ठ होता है। आजकल की संस्कृति पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने मोबाइल के सावधानी से प्रयोग की सलाह दी। श्री कृष्ण जन्म की कथा जीवंत चित्रण किया गया व हनुमान चालीसा पाठ के साथ आज की कथा का विश्राम हुआ।

अतिथि के रूप में सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत पूर्व राज्यमंत्री, प्रेमप्रकाश मूंदड़ा पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष, दिग्विजय सिंह झाला जिला कोषाधिकारी, रमेशनाथ योगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, अनिल सोनी नगर कांग्रेस अध्यक्ष, हर्षवर्धन सिंह रूद भाजपा नेता, श्यामसुंदर शर्मा सरपंच विजयपुर उपस्थित हुए।नारायण लाल शर्मा, प्रेमसुख काबरा, कैलाश चंद्र, रामपाल डाड, तरुण शर्मा, सत्य नारायण पुंगलिया, चांदमल सोनी, पं. राकेश शास्त्री आदि ने कथा व आरती का लाभ लिया। भगवान दया करना हम तेरे भरोसे है। न मन के भरोसे है, न तन के भरोसे है, भजन पर श्रौता भावविभोर होकर भावनृत्य करने लगे। अतिथियों का सर्वेश्वर मंदिर ट्रस्ट के विनोद लढ़ा, कैलाश चंद्र शर्मा व लक्ष्मीनारायण डाड़ ने मेवाड़ी पगड़ी व‌ दूप्पटे से स्वागत किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर