Explore

Search

July 2, 2025 12:37 am

जोगणियां माताजी में देर रात तक गूंजता रहा काव्य, भावुक हुए श्रोता

बेगूं। बेगूं उपखंड क्षेत्र में अरावली पर्वतमाला में स्थित जोगणियां माताजी के दरबार में बुधवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए कवियों का माता की तस्वीर और उपरना पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।  इस कवि सम्मेलन में देशभर से आए कवियों ने अपनी ओजस्वी, हास्य, वीर एवं भावनात्मक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उजड़ते गांव और पनघट पर प्रसिद्ध कवि सोहन चौधरी की रचना ‘बेवड़ों पणघट सु ल्याती…’ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन लोककला मंडल के जिलाध्यक्ष भवाई नृत्य कलाकार लक्ष्मीनारायण रावल और अरविंद शर्मा ने किया।

नीमच की कवियत्री दीप शिखा रावल ने सरस्वती वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। बनेड़ा के कवि मुकेश चेचाणी ने कविता में समय के चक्र की महिमा पर रचना प्रस्तुत की। काछोला के हास्य कवि प्रभु प्रभाकर ने हास्य व्यंग में काव्य पाठ किया। चित्तौड़गढ़ के एडवोकेट जीवन शर्मा, रतनगढ़ के जुम्मक सोनी की रचनाएं सराही गई। बेगूं के कवि अजय हिंदुस्तानी और अरविंद शर्मा द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति की ओजस्वी रचनाओं ने वाहवाही लूटी। कवियत्री दीप शिखा रावल ने राजनीति पर भी कटाक्ष किया। कवि सम्मेलन के संयोजक गोपालपुरा के आशु कवि सुनिल धाकड़ ने कविता से सबको हंसाया।

समारोह में जोगणियां माता शक्ति पीठ संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने कवियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महेंद्र सोलंकी, सूरजमल गुर्जर, प्रेमचंद धाकड़, शांतिलाल धाकड़ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर