राजसमंद। जिले की कुंवारिया तहसील मुख्यालय को नई पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम ज्ञापन सौंपा।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कुंवारिया वर्तमान में तहसील और थाना दोनों मौजूद है। क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों और लगभग 95 राजस्व गांवों को मिलाकर नई पंचायत समिति का गठन किया जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।
प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सभी पंचायतों की सहमति इस प्रस्ताव के पक्ष में है। इससे आमजन को लाभ मिलेगा और प्रशासनिक कार्यों में भी गति आएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़